भूकंप में घर गिरा, दब कर चार जख्मी

फोटो नंबर- 24 मझौरा में गिरा एक घर, 25 पीएचसी में भरती महिलाएं, 26 गिरा दीवार व पीडि़त परिवार सुरसंड : मंगलवार को भूकंप के झटके से मझौरा गांव के रफीक नद्दाफ का खपरैल मकान गिर गया, जिसमें दब कर चार लोग जख्मी हो गये. जख्मी में रफीक के अलावा उसकी मां अनीशा खातून, पत्नी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 7:04 PM

फोटो नंबर- 24 मझौरा में गिरा एक घर, 25 पीएचसी में भरती महिलाएं, 26 गिरा दीवार व पीडि़त परिवार सुरसंड : मंगलवार को भूकंप के झटके से मझौरा गांव के रफीक नद्दाफ का खपरैल मकान गिर गया, जिसमें दब कर चार लोग जख्मी हो गये. जख्मी में रफीक के अलावा उसकी मां अनीशा खातून, पत्नी रंगीला खातून व साला मो छोटे शामिल हैं. चारों पीएचसी में भरती है. रफीक ने बताया कि चारों सदस्य एक कमरे में बैठे थे. इसी दौरान भूकंप से घर गिर गया. छप्पर को वह हाथ से रोकने की कोशिश किया, लेकिन नाकाम रहा. घर गिर गया और उसमें दब कर चोरों जख्मी हो गये. बताया कि अनाज का भी नुकसान हुआ है. दो साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया. — पासबुक छोड़ कर भागे ग्राहक भूकंप के दौरान हर तरफ दहशत का माहौल देखा गया. बाजार, बैंक व अस्पताल समेत हर जगहों पर लोगों को इधर-उधर भागते देखा गया. सेंट्रल बैंक में पैसे की निकासी व जमा करने पहुंचे ग्राहक पासबुक व पैसा छोड़ कर भागे. शाखा प्रबंधक शंभुनाथ ठाकुर ने बताया कि भूकंप के समय शाखा में करीब डेढ़ सौ ग्राहक थे. सुरक्षा कारणों से गेट को संकीर्ण रखा गया है. भूकंप के समय गेट को पूरा खोल ग्राहकों को बाहर निकाला गया. कुछ देर के बाद स्थिति सामान्य हुई और काम सुचारु हुआ. इधर, सुरसंड के महेश्वर साफी के मकान का दीवार गिर गया.

Next Article

Exit mobile version