31 मई तक के लिए स्कूलों में छुट्टी, बैंक का कार्य प्रभावित
फोटो नंबर – 10, भूकंप से गिरा खपरैल मकानडुमरा : नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर-2 में भूकंप से एक खपरैल मकान गिर गया. गृह स्वामी भजन पासवान ने बताया कि भूकंप के झटके आने के बाद आवाज सुनाई पड़ी. स्थिति सामान्य होने पर देखा कि मकान गिर पड़ा है.भूकंप को लेकर बैंकों में भी अफरा-तफरी […]
फोटो नंबर – 10, भूकंप से गिरा खपरैल मकानडुमरा : नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर-2 में भूकंप से एक खपरैल मकान गिर गया. गृह स्वामी भजन पासवान ने बताया कि भूकंप के झटके आने के बाद आवाज सुनाई पड़ी. स्थिति सामान्य होने पर देखा कि मकान गिर पड़ा है.भूकंप को लेकर बैंकों में भी अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. स्थिति यहां तक आ पहुंची कि ग्राहकों के साथ बैंक कर्मी भी नगद राशि व पासबुक को छोड़ बाहर की ओर भागे. एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक सुधांशु कुमार राव ने बताया कि भूकंप के कारण बैंक में लेन-देन का प्रभाव पड़ा है. जबकि एलडीएम चिरंजीव झा ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के डुमरा शाखा में भूकंप के कारण दीवारों में दरार हो गयी है.31 मई तक स्कूल बंदहाइ अलर्ट जारी होते ही डीएम डॉ प्रतिमा ने अगले 31 मई तक सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. डीपीओ प्रेमचंद ने बताया कि भूकंप के मद्देनजर सरकारी व निजी विद्यालयों में 31 मई तक के लिए गरमी की छुट्टी दी गयी है.