भूकंप से अफरा-तफरी का माहौल
रून्नीसैदपुर : प्रखंड में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके के कारण अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोग अपने घरों से खुले मैदान की ओर भागे. डीएवी, ज्ञान भारती, सन राइज, रेस प्रेप व रून्नीसैदपुर सेंट्रल स्कूल समेत अन्य विद्यालयों में आनन-फानन में छुट्टी कर दी गयी. बच्चे को विद्यालय प्रबंधन द्वारा घर पहंुचाया […]
रून्नीसैदपुर : प्रखंड में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके के कारण अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोग अपने घरों से खुले मैदान की ओर भागे. डीएवी, ज्ञान भारती, सन राइज, रेस प्रेप व रून्नीसैदपुर सेंट्रल स्कूल समेत अन्य विद्यालयों में आनन-फानन में छुट्टी कर दी गयी. बच्चे को विद्यालय प्रबंधन द्वारा घर पहंुचाया गया. बीडीओ नीरज आनंद ने बताया कि भूकंप के कारण अब तक जानमाल की क्षति की खबर नही है. वहीं कही-कही से घर गिरने की खबर आ रही है. प्रखंड के मोरसंड गांव निवासी संजय भंडारी के अनुसार भूकंप के कारण उसका ईंट का खपरैल मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. वही रविवार की रात 11.15 बजे आयी भीषण आंधी में प्रखंड के तिलकताजपुर निवासी सीताराम सिंह, मोरसंड के पोखरपुर निवासी भरत राय, रामसेवक राय, थुम्मा निवासी सत्यनारायण पासवान, देवना बुजुर्ग निवासी नईमा खातून, बलिगढ़ के मुहम्मद कासिम व थुम्मा निवासी राम लखन साह समेत दर्जनों लोगों का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. बीडीओ श्री आनंद के अनुसार इन लोगों से प्राप्त आवेदनों की जांच की जा रही है. मंगलवार को भूकंप के कई झटके महसूस किये जाने के बाद प्रखंड कर्मी भी दहशत के कारण कार्यालय से जल्दी ही निकलते देखे गये.