सीतामढ़ी में भूकंप के दौरान चार की मौत

(प्रथम पेज के लिए) फोटो नंबर-34 भूकंप के दौरान सरस्वती विद्या मंदिर, सीतामढ़ी के परिसर में खड़े बच्चे सीतामढ़ी : मंगलवार को दिन के करीब 12:35 बजे आये भूकंप से जिले के लोगों में एक बार फिर भूकंप को लेकर दहशत पैदा हो गया है. भूकंप के दौरान घर गिरने से दब कर एवं हर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 8:04 PM

(प्रथम पेज के लिए) फोटो नंबर-34 भूकंप के दौरान सरस्वती विद्या मंदिर, सीतामढ़ी के परिसर में खड़े बच्चे सीतामढ़ी : मंगलवार को दिन के करीब 12:35 बजे आये भूकंप से जिले के लोगों में एक बार फिर भूकंप को लेकर दहशत पैदा हो गया है. भूकंप के दौरान घर गिरने से दब कर एवं हर्ट अटैक से चार लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, करीब चार दर्जन लोग जख्मी हो गये. हालांकि प्रशासन ने मात्र एक मौत की पुष्टि की है. जिला नियंत्रण कक्ष से मिली सूचना के अनुसार, बेलसंड के दो एवं परिहार के एक शव के पोस्टमार्टम के बाद हीं यह स्पष्ट हो पायेगा कि भूकंप के दौरान मौत हुई अथवा उससे पूर्व. यह भी बताया गया है कि भूकंप के चलते अब तक 25 लोगों के जख्मी होने की खबर है. — मृतकों का पूरा ब्योरा 1. मृतक का नाम- बनारसी देवीपति- रामनंदन तिवारी ग्राम- गोठवाराप्रखंड- बेलसंड मौत का कारण- भूकंप के दौरान हर्ट अटैक 2. मृतक का नाम- जायजा उर्फ नजमा खातून ग्राम- जाफरपुरप्रखंड – बेलसंडमौत का कारण- चौकी से गिर कर 3. मृतक का नाम- दरेश राय ग्राम – बबुरबन पकडि़या प्रखंड- परिहार मौत का कारण – हर्ट अटैक 4. मृतक का नाम- घुटुक सहनीग्राम – मधु झपरा, कोआही टोलप्रखंड – बैरगनियामौत का कारण- घर में दब कर

Next Article

Exit mobile version