घर गिरने से दब कर एक की मौत

फोटो नंबर- 37 शव के पास मृतक के परिजन, 38 जायजा लेने जाते अधिकारी बैरगनिया : भूकंप के दौरान मधु झपरा, कोआही टोला में घर गिरने से उसमें दब कर 60 वर्षीय घुटुक सहनी की मौत हो गयी. सूचना मिलते सीओ जगदीश पासवान व थानाध्यक्ष संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और जायजा लिये. दोनों अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 8:04 PM

फोटो नंबर- 37 शव के पास मृतक के परिजन, 38 जायजा लेने जाते अधिकारी बैरगनिया : भूकंप के दौरान मधु झपरा, कोआही टोला में घर गिरने से उसमें दब कर 60 वर्षीय घुटुक सहनी की मौत हो गयी. सूचना मिलते सीओ जगदीश पासवान व थानाध्यक्ष संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और जायजा लिये. दोनों अधिकारियों ने मौत की पुष्टि की है. इधर, भूकंप के समय भागने के क्रम में ग्रामीण बैंक के कैशियर मनमत कुमार, जीविका के कर्मी राजीव कुमार व डुमरवाना गोट के बादल कुमार समेत अन्य लोग जख्मी हो गये. सभी की चिकित्सा पीएचसी में की गयी. भूकंप के चलते दर्जन भर कच्चा मकान गिर गये.

Next Article

Exit mobile version