मुआवजे को लेकर फिर सड़क पर उतरे ग्रामीण

विशुनपुर में बैंड पार्टी के सदस्य की मौत का मामला सुप्पी : खंड के विशनपुर गांव के फुलमत माई स्थान के पास बस के भीड़ में घुसने के बाद बैंड पार्टी के एक सदस्य की मौत एवं डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के जख्मी होने के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण मंगलवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 1:18 AM
विशुनपुर में बैंड पार्टी के सदस्य की मौत का मामला
सुप्पी : खंड के विशनपुर गांव के फुलमत माई स्थान के पास बस के भीड़ में घुसने के बाद बैंड पार्टी के एक सदस्य की मौत एवं डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के जख्मी होने के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण मंगलवार की सुबह फिर सड़क पर उतर गये.
राजमंगल पासवान, प्रमोद पासवान, भिखारी पासवान, सुरेंद्र राउत, गजेंद्र राउत, राज नंदन पासवान के साथ विशनपुर, बराहीं चिंतामन, ससौला, घरवारा के सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. बैरगनिया-सीतामढ़ी रोड जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार लगी रही. सूचना पर सहायक थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र सशस्त्र बल के साथ पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.
बाद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमित कुमार टुन्ना, पैक्स अध्यक्ष पंकज पाठक उर्फ पमू पाठक, टुन्ना पाठक, अवधेश कुमार सिंह ने समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया. श्री टुन्ना ने मृतक के परिजन को निजी कोष से पांच हजार एवं घायलों को इलाज का खर्च देने का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version