भूकंप से कई बेहोश, तो कई हुए जख्मी
सुरसंड : गलवार को भूकंप के झटके से मझौरा गांव के रफीक नद्दाफ का खपरैल मकान गिर गया, जिसमें दब कर चार लोग जख्मी हो गये. जख्मी में रफीक के अलावा उसकी मां अनीशा खातून, पत्नी रंगीला खातून व साला मो छोटे शामिल हैं. चारों पीएचसी में भरती है. रफीक ने बताया कि चारों सदस्य […]
सुरसंड : गलवार को भूकंप के झटके से मझौरा गांव के रफीक नद्दाफ का खपरैल मकान गिर गया, जिसमें दब कर चार लोग जख्मी हो गये. जख्मी में रफीक के अलावा उसकी मां अनीशा खातून, पत्नी रंगीला खातून व साला मो छोटे शामिल हैं. चारों पीएचसी में भरती है.
रफीक ने बताया कि चारों सदस्य एक कमरे में बैठे थे. इसी दौरान भूकंप से घर गिर गया. छप्पर को वह हाथ से रोकने की कोशिश किया, लेकिन नाकाम रहा. घर गिर गया और उसमें दब कर चोरों जख्मी हो गये. बताया कि अनाज का भी नुकसान हुआ है. दो साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया.
पासबुक छोड़ भागे ग्राहक
भूकंप के दौरान हर तरफ दहशत का माहौल देखा गया. बाजार, बैंक व अस्पताल समेत हर जगहों पर लोगों को इधर-उधर भागते देखा गया. सेंट्रल बैंक में पैसे की निकासी व जमा करने पहुंचे ग्राहक पासबुक व पैसा छोड़ कर भागे. शाखा प्रबंधक शंभुनाथ ठाकुर ने बताया कि भूकंप के समय शाखा में करीब डेढ़ सौ ग्राहक थे. सुरक्षा कारणों से गेट को संकीर्ण रखा गया है. भूकंप के समय गेट को पूरा खोल ग्राहकों को बाहर निकाला गया. कुछ देर के बाद स्थिति सामान्य हुई और काम सुचारु हुआ. इधर, सुरसंड के महेश्वर साफी के मकान का दीवार गिर गया.
बोखड़ा : खंड के बुधनगरा गांव में मंगलवार को भूकंप के पूर्व 82 वर्षीय तेतर ठाकुर की मौत हो गयी, जबकि प्रशासन को यह सूचना दी गयी कि भूकंप के दौरान घर गिरने से उसमें दब कर मौत हुई है. सूचना पर मृतक के यहां डीएसपी शैशव यादव, प्रभारी बीडीओ मणि रौशन शर्मा व थानाध्यक्ष नफीस अहमद पहुंचे. जांच के दौरान पोल खुल गया. मुखिया ने खुलासा किया कि भूकंप के पूर्व मौत हो गयी थी. पीड़ित परिवार आपदा प्रबंधन से लाभ लेने की कोशिश में था, पर उसकी कोशिश पर मुखिया ने पानी फेर दिया.
कार्यालय में अफरातफरी
मौत की खबर सुनते प्रशासनिक पदाधिकारियों में हलचल तेज हो गयी. मृतक के पोता सुनील ठाकुर व वार्ड सदस्य विजय पटेल ने बीडीओ के सरकारी मोबाइल पर खबर दी कि भूकंप में घर गिरने से तेतर ठाकुर की मौत हुई है. जांच के लिए पंचायत सचिव योगेंद्र चौधरी व कर्मचारी राम प्रकाश को भेजा गया. मृतक के परिजन गिरे घर के समीप शव को रख मातम मना रहे थे. बीडीओ ने एसडीओ व पुलिस को सूचना दी. एसडीओ के निर्देश पर मौके पर बीडीओ पहुंचे तो डीएसपी व थानाध्यक्ष भी पहुंच गये.
मुखिया ने खोली पोल
जांच के दौरान पंचायत सचिव योगेंद्र चौधरी मुखिया के पास पहुंचे और तेतर ठाकुर के मौत के बारे में जानकारी ली. मुखिया ने सचिव को बताया कि मृतक का पोता सुनील ठाकुर सुबह के 11 बजे हीं कबीर अंत्येष्टि के पैसा के लिए उनके पास पहुंचा था, जबकि भूकंप करीब साढ़े बारह बजे आया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारी के मार्ग दर्शन मिलने पर इस मामले में कार्रवाई की जायेगी.
सोनबरसा : खंड क्षेत्र में भूकंप के झटका से कोई बेहोश हो गया तो कोई गिर कर जख्मी हो गया. स्थानीय पीएचसी में एंबुलेंस पर कार्यरत कर्मी प्रमोद झा भूकंप के दौरान कुरसी पर बैठे थे कि कुरसी से गिर गये और बेहोश हो गये.यह घटना पीएचसी परिसर में घटी. पीएचसी प्रभारी डॉ रामप्रवेश सिंह ने तुरंत उनका इलाज किया और बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बता दें कि प्रमोद झा बथनाहा प्रखंड के सिंगरहिया गांव के रहने वाले हैं.
दीवार गिरने से जख्मी
परिहार प्रखंड के धनहा गांव के कमलेश साह की पुत्री रीभा कुमारी के पैर पर मकान का कुछ भाग गिर गया, जिसके चलते वह जख्मी हो गयी. उसका पैर टूट गया है. उसे तुरंत पीएचसी में लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया गया है कि रीभा कुमारी कमरे में सोयी हुई थी. भूकंप का हल्ला होने पर वह कमरे से बाहर की ओर भागी कि दीवार का कुछ भाग उसके पैर पर गिर पड़ा.
भागने के दौरान बेहोश
प्रखंड के बसहिया गांव के अजमल शेख की पत्नी नसीमा खातून भूकंप के दौरान घर से बाहर भागी कि गेट से उसका सर टकरा गया. वह उसी जगह बेहोश होकर गिर गयी. उसके सर में जख्म आ गया है. उसकी चिकित्सा पीएचसी में चल रही है.
भागने के दौरान जख्मी
प्रखंड के दोस्तिया गांव के सुरेश प्रतिहस्त का पुत्र राहुल कुमार खाना खा रहा था. भूकंप का हल्ला होने पर वह भागा. तभी एक कमरे का एक भाग उस पर गिर गया, जिसके चलते वह जख्मी हो गया. उसे काफी चोटें आयी है. पीएचसी में इलाज चल रहा है.
भूकंप के दौरान सो गया कुत्ता
भूकंप के दौरान एसएसबी का खोजी कुत्ता कतिपय कारणों से सो गया था. उसके शरीर में किसी तरह की हरकत नहीं देखी गयी. इधर, बसतपुर गांव के पंचेलाल राय व अन्य के मकान में दरार पड़ गयी. पीएचसी प्रभारी डॉ रामप्रवेश सिंह ने बताया कि भूकंप में जख्मी लोगों की चिकित्सा के लिए पूरी व्यवस्था है. चिकित्सक व कर्मी मुस्तैद हैं.