भूकंप से घरों में दरार, दहशत में ग्रमीण
— रात को घर छोड़ मैंदान में रात बिताये लोग शिवहर : जिले में मंगलवार को आयी तेज भूकंप के झटके के चलते दर्जनों घरों में दरारेंे आ गयी. इसके चलते गृह स्वामियों में दहशत का माहौल है. घर ध्वस्त होने का भय लोगों को सताने लगी है. भूकंप से बचने के लिए जहां लोग […]
— रात को घर छोड़ मैंदान में रात बिताये लोग शिवहर : जिले में मंगलवार को आयी तेज भूकंप के झटके के चलते दर्जनों घरों में दरारेंे आ गयी. इसके चलते गृह स्वामियों में दहशत का माहौल है. घर ध्वस्त होने का भय लोगों को सताने लगी है. भूकंप से बचने के लिए जहां लोग रतजगा करते नजर आये. वहीं घरों में आयी दरारों के कारण लोग रात में घर से बाहर मैदान में शरण लिए देखे गये. — कई के घरों में दरार तरियानी प्रखंड के बेनीपुर गांव में राजमंगल सहनी के छत में दरारआ गयी है. जबकि राजेश कुमार का दीवार में, फुलकाहां टोले बेनीपुर गांव निवासी गणेश सिंह व रामबाबू सिंह के घर में दरार देखी गयी. जबकि सागर सिंह के फुस का घर गिर गया. रामपुरकेशो गांव निवासी दरजी अमिरूल हक व मो आलम के घर में दरार आने की सूचना है. डुमरी कटसरी सीओ मनोज कुमार ने बताया कि पूर्व में 24 व वर्तमान में अभी तक घर गिरने के छह आवेदन प्राप्त हुए हैं. — जांच करेंगे अभियंता भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता हरि रूप पाल सिंह ने बताया कि ऐसे मकानों की जांच के लिए इंजीनियरों की टीम गठित की गयी है. यह सलाह देगी कि मकान रहने लायक है या नहीं. लोगों को अब भूकंप रोधी मकान ही बनाना चाहिए, जिनके घरों में दरार आयी है उन्हें सरकारी सहायता देने के नाम पर सरकारी कर्मी चुप्पी साध लिये हैं. इधर, शिवहर वार्ड 15 निवासी पूनम सिन्हा के घर में दरार आयी है. पिपराही प्रखंड के गड़हिया गांव में मकसूद आलम के घर में दरार आ गयी है.