नर्स के साथ जबरदस्ती, प्राथमिकी
— बरियारपुर निवासी है आरोपितसीतामढ़ी : शहर के सिनेमा रोड स्थित डॉ लता गुप्ता के क्लिनिक में कार्यरत एक नर्स ने बरियारपुर निवासी पिंटू कुमार पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. बतायी है कि वह तीन साल पूर्व पति से अलग हो गयी. चार साल का पुत्र व ढाई […]
— बरियारपुर निवासी है आरोपितसीतामढ़ी : शहर के सिनेमा रोड स्थित डॉ लता गुप्ता के क्लिनिक में कार्यरत एक नर्स ने बरियारपुर निवासी पिंटू कुमार पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. बतायी है कि वह तीन साल पूर्व पति से अलग हो गयी. चार साल का पुत्र व ढाई साल की पुत्री है. रोजी-रोटी के लिए वह डॉ लता गुप्ता के क्लिनिक में सात माह से कार्य करती है. क्लिनिक में कार्यरत पिंटू गलत नीयत से उसे छह माह से परेशान कर रहा है. शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर तरह-तरह की धमकी देता है. इसकी शिकायत वह महिला डॉक्टर से भी कर चुकी है. रविवार की शाम मरीज देखने के नाम पर पिंटू ने उसे ओपीडी में बुलाया. वहां कोई मरीज नहीं था. पिंटू उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. चिल्लाने पर मारपीट कर अधमरा कर दिया. मधुबनी जिले के बिस्फी थाना अंतर्गत भटहां गांव निवासी नर्स का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां पुलिस ने फर्द बयान दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया है.