ओल का अनोखा फूल बना चर्चा का विषय

फोटो नंबर- 13 ओल का खिला फूल, 14 सूखने के बाद फूल का आकार सीतामढ़ी : एसपी आवास के ठीक पीछे ऑफिसर कॉलोनी में रह रहे गोपाल मिश्र के बाड़ी में ओल का अनोखा फूल चर्चा का विषय बना हुआ है. एक सप्ताह पूर्व फूल पूरी तरह से खिला हुआ था. अब वह फूल सूखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 6:03 PM

फोटो नंबर- 13 ओल का खिला फूल, 14 सूखने के बाद फूल का आकार सीतामढ़ी : एसपी आवास के ठीक पीछे ऑफिसर कॉलोनी में रह रहे गोपाल मिश्र के बाड़ी में ओल का अनोखा फूल चर्चा का विषय बना हुआ है. एक सप्ताह पूर्व फूल पूरी तरह से खिला हुआ था. अब वह फूल सूखने लगा है. श्री मिश्र कहते हैं कि किसी-किसी ओल के पौधों में फूल देखा जाता है, पर इस ओल में जो फूल निकला है, वह कुछ अलग तरह का है. सबसे पहले पंखुड़ी की तरह चारों ओर से पत्ते निकले, फिर उसके बीच से उजला भाग निकला. फिर पीला पत्ता चारों ओर से निकला. बाद में ऊपर से शिवलिंग की तरह आकृति बन गयी. इसी कारण यह फूल कुछ अलग है. इसे देखने के लिए आसपास के लोग पहुंचे और सभी लोगों ने माना कि वाकई में ओल का यह फूल कुछ अलग है. बहरहाल, यह अनोखा फूल श्री मिश्र के लिए कितना शुभ है, यह उन्हें नहीं मालूम. बताते हैं कि हाई ब्रिड ओल लगाये थे. तीन वर्ष बाद बिना पौधा के सीधा फूल ही निकला है.

Next Article

Exit mobile version