भूकंप पीडि़तों की मदद में जुटा आनंद मार्ग

फोटो नंबर- 26 पीने को पानी लेते लोग, 27 एक संयासी से कंबल लेता पीडि़त, 28 आनंद मार्ग की गाड़ी के समीप राहत सामग्री को जुटी भीड़, 29 अपनी बारी के इंतजार में बैठी महिलाएं (काठमांडू से आचार्य कमलाकांता अवधूत ने तसवीरें उपलब्ध करायी है.)सीतामढ़ी : नेपाल में बार-बार आये भूकंप से काठमांडू शहर समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 7:04 PM

फोटो नंबर- 26 पीने को पानी लेते लोग, 27 एक संयासी से कंबल लेता पीडि़त, 28 आनंद मार्ग की गाड़ी के समीप राहत सामग्री को जुटी भीड़, 29 अपनी बारी के इंतजार में बैठी महिलाएं (काठमांडू से आचार्य कमलाकांता अवधूत ने तसवीरें उपलब्ध करायी है.)सीतामढ़ी : नेपाल में बार-बार आये भूकंप से काठमांडू शहर समेत अन्य शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में भारी तबाही हुई है. बहुत से लोग बेघर हो गये हैं. भूकंप से बड़े-बड़े मकान गिरने से पैसे वाले लोग भी एक तरह से सड़क पर आ गये हैं और पूरी तरह बरबाद हो गये हैं. कई गांव ऐसे हैं, जहां लकड़ी के बने घर व फूस के घर पूरी तरह ध्वस्त हो गये हैं. भूकंप पीडि़तों के बीच विभिन्न स्वयंसेवी व धार्मिक संस्थानों की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. इसमें एक संस्था आनंद मार्ग भी शामिल है. — राहत का लगातार वितरण आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के दर्जनों वर्कर नेपाल के न्यू कोट, सिंधुपाल व ढ़ूली खेल सीटी समेत अन्य स्थानों पर पीडि़तों के बीच लगातार राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं. टीम का नेतृत्व कर रहे आचार्य कमलाकांता अवधूत के हवाले से आनंद मार्ग, डुमरा शाखा के परिपूर्णानंद आवधूत ने बताया कि पीडि़तों के बीच तिरपाल, पानी, चूड़ा, मूढ़ी, बिस्कुट, चावल, दाल, गेहूं व चीनी समेत अन्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. अब तक 10 हजार भूकंप पीडि़तों को राहत सामग्री उपलब्ध करायी जा चुकी है. बताया कि आनंद मार्ग की छह सदस्यीय मेडिकल टीम भी वहां काम कर रही है और भूकंप के दौरान जख्मी लोगों की चिकित्सा कर रही है. दोनों तरह की यह सेवा लगातार जारी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version