भूकंप से सुप्पी में 21 घर क्षतिग्रस्त!
फोटो नंबर- 24 बड़हरवा के रामबाबू महतो का ध्वस्त खपरैल मकान सुप्पी : मंगलवार को आयी भूकंप के दौरान प्रखंड क्षेत्र में कई खपरैल मकान ध्वस्त हो गये तो कई घरों में दरार पड़ गया. प्रखंड के 21 लोगों ने घर गिरने व दरार पड़ जाने की बाबत सीओ को आवेदन देकर सरकारी सहायता करने […]
फोटो नंबर- 24 बड़हरवा के रामबाबू महतो का ध्वस्त खपरैल मकान सुप्पी : मंगलवार को आयी भूकंप के दौरान प्रखंड क्षेत्र में कई खपरैल मकान ध्वस्त हो गये तो कई घरों में दरार पड़ गया. प्रखंड के 21 लोगों ने घर गिरने व दरार पड़ जाने की बाबत सीओ को आवेदन देकर सरकारी सहायता करने की मांग की है. भूकंप से बड़हरवा पुनर्वास के रामबाबू महतो का घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया. बड़हरवा के रामनंदन साह व बड़हरवा पुनर्वास के इंदल सिंह के अलावा मनियारी, मोहिनी मंडल, घरवाड़ा व कोठिया राय समेत अन्य गांवों में भी घर गिरे हैं और दरार पड़ गया है. — कहते हैं सीओ सीओ रितेश वर्मा ने बताया कि आवेदनों के आलोक में जांच की जा रही है. जांच के बाद हीं पता चल पायेगा कि भूकंप से किसका घर पूरी तरह व किसका आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है.