वेतनमान को लेकर 51 शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी

— सभी को पीआर बांड पर छोड़ारून्नीसैदपुर : वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन के तहत बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले 51 शिक्षकों ने गिरफ्तारी दी. इससे पूर्व आंदोलनकारी शिक्षक बीआरसी परिसर में धरना पर बैठे. ब्रजेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में धरनास्थल पर आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 8:04 PM

— सभी को पीआर बांड पर छोड़ारून्नीसैदपुर : वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन के तहत बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले 51 शिक्षकों ने गिरफ्तारी दी. इससे पूर्व आंदोलनकारी शिक्षक बीआरसी परिसर में धरना पर बैठे. ब्रजेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में धरनास्थल पर आयोजित सभा का संचालन शोभा राय ने किया. थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी देने वाले शिक्षकों को निजी मुचलका (पीआर बांड) पर रिहा कर दिया गया है. गिरफ्तारी देने वालों में नवीन कुमार शाही, दिलीप कुमार सिंह, तारकेश्वर मंडल, महेश्वर दास, रमेश कुमार, संजय पासवान, ब्रजेश कुमार चौधरी, अभय कुमार, रंधीर कुमार, मनोज कुमार, जगदीश साह, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार यादव, कुमारी आशा, राजीव कुमार, मो नसीरूद्दीन, संगीता कुमारी, ममता कुमारी, किरण कुमारी, रीता कुमारी, आशनारायण ठाकुर व बालकृष्ण मिश्र समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version