चार विजेताओं में इनाम का वितरण
फोटो-41 इनाम देते नगर परिषद सभापतिसीतामढ़ी : हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा शुरू किये गये इनामी ड्रॉ में बुधवार को चार विजेताओं में इनाम का वितरण किया गया. नगर के सटे डुमरा रोड राजोपट्टी स्थित मेसर्स नारायण एचपी पेट्रोल पंप परिसर में नगर परिषद सभापति सुवंश राय ने मो खुर्शीद आलम, रामनरेश सिंह एवं सूर्या नंद उपाध्याय […]
फोटो-41 इनाम देते नगर परिषद सभापतिसीतामढ़ी : हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा शुरू किये गये इनामी ड्रॉ में बुधवार को चार विजेताओं में इनाम का वितरण किया गया. नगर के सटे डुमरा रोड राजोपट्टी स्थित मेसर्स नारायण एचपी पेट्रोल पंप परिसर में नगर परिषद सभापति सुवंश राय ने मो खुर्शीद आलम, रामनरेश सिंह एवं सूर्या नंद उपाध्याय को इलेक्ट्रिक आयरन एवं अरविंद कुमार को मिक्सर ग्राइंडर प्रदान किया. मेसर्स नारायण एचपी के मालिक अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी के बेगूसराय क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा मेगा ड्रॉ किया गया. इसमें दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन में क्रमश: तीन सौ एवं एक हजार रुपये का तेल भराने पर एक इनामी कूपन दिया गया था.