पति-पत्नी को जख्मी किया, प्राथमिकी
बैरगनिया : नगर पंचायत के भकुरहर चिकना टोला में बुधवार की शाम भूमि विवाद में पति-पत्नी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी राम पुकार साह एवं पत्नी संजू देवी को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. घटना की बाबत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें अनिल साह, छोटे लाल साह, ललिता […]
बैरगनिया : नगर पंचायत के भकुरहर चिकना टोला में बुधवार की शाम भूमि विवाद में पति-पत्नी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी राम पुकार साह एवं पत्नी संजू देवी को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. घटना की बाबत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें अनिल साह, छोटे लाल साह, ललिता देवी, अंजू देवी, नीतू देवी एवं किशोर साह को आरोपित किया गया है.