अब बैंक खाता से हीं होगा रसाइया का भुगतान
डुमरा : एमडीएम से जुड़े सभी रसोइया का भुगतान अब बैंक खाता के माध्यम से होगा. इसको लेकर बुधवार को जिला एमडीएम कार्यालय में डीपीओ जयशंकर प्रसाद ठाकुर की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई. मौके पर डीपीओ श्री ठाकुर ने बताया कि अगले दो दिनों में सभी प्रखंड साधनसेवी को सभी रसोइया का बैंक […]
डुमरा : एमडीएम से जुड़े सभी रसोइया का भुगतान अब बैंक खाता के माध्यम से होगा. इसको लेकर बुधवार को जिला एमडीएम कार्यालय में डीपीओ जयशंकर प्रसाद ठाकुर की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई. मौके पर डीपीओ श्री ठाकुर ने बताया कि अगले दो दिनों में सभी प्रखंड साधनसेवी को सभी रसोइया का बैंक खाता नंबर विभाग को ऑनलाइन करना है. बताया कि अब तक जिले के 78 फीसदी रसोइया का खाता नंबर हीं विभाग के पास उपलब्ध है. विभाग की ओर से अगले शनिवार तक शत-प्रतिशत जमा कराने का निर्देश प्राप्त है. मौके पर जिले के सभी साधनसेवी मौजूद थे.