करंट से चार बच्चे समेत छह जख्मी

रधाउर मोड चौक पर गिरा 11 हजार वोल्ट का बिजली तार सुरसंड : एनएच-104 पर परिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत रधाउर मोड चौक के समीप 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गिरने से एक गाय की मौके पर मौत हो गयी, जबकि चार बच्चे समेत छह जख्मी हो गये. इनमें दो बच्चे आंशिक रूप से जख्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 12:54 AM
रधाउर मोड चौक पर गिरा 11 हजार वोल्ट का बिजली तार
सुरसंड : एनएच-104 पर परिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत रधाउर मोड चौक के समीप 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गिरने से एक गाय की मौके पर मौत हो गयी, जबकि चार बच्चे समेत छह जख्मी हो गये. इनमें दो बच्चे आंशिक रूप से जख्मी है. सभी का इलाज पीएचसी में कराया जा रहा है. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने एनएच को करीब तीन घंटे तक जाम रखा.
बताया गया है कि सुरगहिया गांव के अनूप लाल सिंह के दरवाजे पर गाय बंधी हुई थी. बुधवार की सुबह करंट प्रवाहित बिजली का तार टूट कर गाय पर गिरा. टूटा तार देख परिजनों को लगा कि भूकंप के चलते ऐसा हुआ है. लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान उक्त विद्युत तार की चपेट में आ कर जख्मी होते गये. जख्मी में अनूप लाल सिंह की पत्नी रेखा देवी, रूप लाल सिंह की पत्नी लक्ष्मीनिया देवी, आठ वर्षीय पुत्र अंकित कुमार, शिवजी सिंह की छह वर्षीय पुत्री स्मृति कुमारी के अलावा 12 वर्षीया ट्विंकल कुमारी व 10 वर्षीय रितेश कुमार शामिल हैं.
आश्वासन पर जाम समाप्त
उक्त लोगों ने प्रशासन से मुआवजा देने व जजर्र पोल व तार को बदलने की मांग की. बताया कि 11 हजार वोल्ट का तार टेलीफोन के सहारे है. पोल में भी करंट रहता है. किसी दिन बड़ी घटना घट सकती है. मौके पर प्रभारी बीडीओ प्रेम प्रकाश व प्रभारी सीओ शिव कुमार ठाकुर के साथ हीं सहायक अवर निरीक्षक वकील सिंह पहुंचे. एसडीओ व विद्युत कनीय अभियंता विभास कुमार को मामले की जानकारी दी गयी. दोनों अधिकारियों के मुआवजे के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version