मांगों को लेकर आप का अनशन समाप्त
फोटो नंबर- 6 मौके पर डीडीसी व अन्य. डुमरी कटसरी: विभिन्न मांगों के समर्थन में विगत दो दिनों से नया गांव पोखर बाजार के पास आप का जारी अनशन गुरुवार को समाप्त हो गया. डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया. मालूम हो कि आप कार्यकर्ता मो इश्तेयाक महिला प्रसव सुरक्षा […]
फोटो नंबर- 6 मौके पर डीडीसी व अन्य. डुमरी कटसरी: विभिन्न मांगों के समर्थन में विगत दो दिनों से नया गांव पोखर बाजार के पास आप का जारी अनशन गुरुवार को समाप्त हो गया. डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया. मालूम हो कि आप कार्यकर्ता मो इश्तेयाक महिला प्रसव सुरक्षा के लिए 30 बेड का अस्पताल, इस्लामपुर टोला, अमीन टोला, नयागांव गोट, पुरवारी गाछी टोला, लछुटोला व मलिया टोला में विद्युतीकरण व भोरहां मोहनपुर चौक से एनएच 104 तक नया गांव बाजार से मानपुर सीमान तक विरा छपड़ा मध्य विद्यालय से शेख टोली तक सड़क निर्माण आदि को लेकर अनशन पर थे. मौके पर बीडीओ अरूण कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरेंद्र कुमार चौधरी, सीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, बीइओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह, पंंचायत सचिव अंगद कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.