जनता दरबार : साक्षात्कार के बाद भी नहीं मिला ऋण

डुमरा : समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. अपर समाहर्ता डीएन मंडल ने आवदेकों की समस्या से अवगत होकर संबंंधित अधिकारी को जांच की जिम्मेवारी सौंपी. इस दौरान बथनाहा के चकवा निवासी गीता सिन्हा ने बताया कि उद्योग विभाग में लघु उद्योग के लिए आवेदन देने के पश्चात साक्षात्कार में उत्तीर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 9:03 PM

डुमरा : समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. अपर समाहर्ता डीएन मंडल ने आवदेकों की समस्या से अवगत होकर संबंंधित अधिकारी को जांच की जिम्मेवारी सौंपी. इस दौरान बथनाहा के चकवा निवासी गीता सिन्हा ने बताया कि उद्योग विभाग में लघु उद्योग के लिए आवेदन देने के पश्चात साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने के बाद इलाहाबाद बैंक बथनाहा शाखा में ऋण के लिए आवेदन दी. उक्त आवेदन के आलोक में साक्षात्कार के लिए पत्र मिला. बैंक पहुंचने पर शाखा प्रबंधक ने सब्सिडी में मिलने वाली राशि 35 प्रतिशत में से 30 प्रतिशत राशि जमा करने को कहा. राशि देने से इनकार किया तो कुछ दिनों के बाद प्रबंधक ने बताया कि हमे जो लक्ष्य मिला था उसे पूरा कर दिया है. आपको ऋण नही मिलेगा. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसी ने मामले की जांच एलडीएम को सौंपा है. वही डुमरा के बड़हरवा निवासी जोगींद्र राम ने अंचल कार्यालय डुमरा के लिपीक हुसैन के खिलाफ रिश्वत लेकर बंदोबस्ती नही करने का आरोप लगाया है, जबकि भुलर साह ने परसौनी प्रखंड के मैलवाड़ में पंचायत समिति मद से निर्मित हो रही पीसीसी सड़क में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. इसके अलावा इंदिरा आवास व जमीन संबंधी समेत अन्य कई मामले आया. मौके पर एसडीसी अविनाश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version