मतदाता सूची से हटे 6539 वोटरों के नाम

डुमरा : अलग-अलग विधानसभा के मतदाता सूची में नाम दर्ज करा कर दोहरे वोटिंग का प्रयोग करने वाले 6539 मतदाताओं के नाम विभाग ने मतदाता सूची से निर्वाचन हटा दिया है. बीएलओ, सहायक निर्वाचन अधिकारी व निर्वाचक निबंधक अधिकारी ने जांच में पाया कि 6539 मतदाता विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग मतदाता सूची में दोहरा नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 9:21 AM
डुमरा : अलग-अलग विधानसभा के मतदाता सूची में नाम दर्ज करा कर दोहरे वोटिंग का प्रयोग करने वाले 6539 मतदाताओं के नाम विभाग ने मतदाता सूची से निर्वाचन हटा दिया है. बीएलओ, सहायक निर्वाचन अधिकारी व निर्वाचक निबंधक अधिकारी ने जांच में पाया कि 6539 मतदाता विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग मतदाता सूची में दोहरा नाम अंकित कराया है.
यह कार्रवाई प्रथम व द्वितीय चरण के बूथ वार व विधानसभा वार जांच में की गयी है. आगामी 15 मई से तीसरे चरण के तहत मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान अंतर विधानसभा स्तरीय जांच व पहचान शुरू की जायेगी. अभियान को पूरा करने के बाद अंतिम प्रकाशन किया जायेगा.
कहते हैं अधिकारी
प्रभारी उप निर्वाचन अधिकारी हरिशंकर राम ने बताया कि शीघ्र विभाग की ओर से एक विधानसभा से दूसरे विधानसभा के मतदाताओं की दोहरी प्रविष्टि की जांच करायी जायेगी. इसमें एक से अधिक स्थान पर नाम प्राप्त होने पर सूची से नाम हटा दिया जायेगा. उन्हें फिर से सूची में शामिल नहीं किया जायेगा. आयोजित होने वाले मतदाता शिविर में जाकर अपना नाम सूची में देख लें.

Next Article

Exit mobile version