15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप पीडि़तों को मिली सहायता राशि

शिवहर : जिले में भूकंप पीडि़तों के बीच 13 लाख 53 हजार 300 रुपये का वितरण किया गया है. विगत 25 एवं 26 अप्रैल को आये भूकंप के बाद डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के निर्देश के बाद तीन मृतक के आश्रित को चार-चार लाख का चेक दिया गया है. इनमें क्रमश: वृंदावन की मृतका […]

शिवहर : जिले में भूकंप पीडि़तों के बीच 13 लाख 53 हजार 300 रुपये का वितरण किया गया है. विगत 25 एवं 26 अप्रैल को आये भूकंप के बाद डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के निर्देश के बाद तीन मृतक के आश्रित को चार-चार लाख का चेक दिया गया है. इनमें क्रमश: वृंदावन की मृतका अंजली कुमारी के परिजन अजय सिंह, आशोपुर के मृतक कमल राय के परिजन उपेन्द्र राय एवं कोल्हुआ की मृतका एतवरिया देवी के परिजन इंदल दास शामिल हैं. — सात घायलों को मिली राशि सात घायलों के परिजन को 31-31 सौ रुपये दिये गये हैं. इसमें वृंदावन निवासी कविता देवी, गायत्री देवी, देकुली धरमपुर हरिहरपुर ैनिवासी मनीषा कुमारी के परिजन शामिल हैं. छतौना निवासी प्रगास बैठा, शाहपुर निवासी शकुंतला देवी, काशोपुर निवासी कृष्ण नंदन ठाकुर एवं अदौरी निवासी सोनापरी देवी के आश्रित को भी सहायता राशि मिली है. मनीषा एक सप्ताह तक अस्पताल में रही. उन्हें 12,700 रुपये दिये जायेंगे. कच्चा घर आंशिक क्षतिग्रस्त में 33 परिवारों को 32 सौ के हिसाब से एक लाख पांच हजार छह सौ वितरित किये गये. प्रति पक्का घर क्षतिग्रस्त होने पर 5200, फूस घर क्षतिग्रस्त दो लाभुक को 8200, पशु शेड दो लाभुक को 4200 रुपये दिये गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें