आठ थानों को मिली नयी गाडि़यां

फोटो-17 हरी झंडी दिखा कर रवाना करते एसपी– पुलिस गश्त को और तेज करने की कवायद– एसपी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया– पुलिस आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत मिली गाड़ीसीतामढ़ी : पुलिस गश्त को और तेज करने की कवायद के तहत जिले के आठ थानों को नयी गाडि़यां मिली है. पुलिस आधुनिकीकरण योजना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 8:04 PM

फोटो-17 हरी झंडी दिखा कर रवाना करते एसपी– पुलिस गश्त को और तेज करने की कवायद– एसपी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया– पुलिस आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत मिली गाड़ीसीतामढ़ी : पुलिस गश्त को और तेज करने की कवायद के तहत जिले के आठ थानों को नयी गाडि़यां मिली है. पुलिस आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत थानों के लिए टाटा सूमो गोल्ड एवं महिंद्रा बोलेरो गाडि़यां मुहैया करायी गयी है. एसपी हरि प्रसाथ एस ने शुक्रवार को पुलिस लाइन से 24 गाडि़यों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. पुलिस मुख्यालय, पटना से प्राप्त इन गाडि़यों को डुमरा, नगर थाना, सोनबरसा, बैरगनिया, भिट्ठा ओपी, रून्नीसैदपुर, बथनाहा एवं नानपुर थानों को प्रदान किया गया है. इन गाडि़यों पर बार लाइट के साथ रात्रि में चमकने वाला स्टिकर एवं संबंधित थाना का मोबाइल नंबर अंकित किया गया है. एसपी ने बताया कि इन गाडि़यों के आने से आम जनता के बीच पुलिस की मौजूदगी ज्यादा परिलक्षित होगी. साथ हीं अपराध अनुसंधान और अपराधियों की धड़ पकड़ में भी अपेक्षित सुधार होगी. किसी अप्रिय घटना एवं अपराध को अंजाम देने की स्थिति में पुलिस को रिस्पॉस टाइम भी बेहतर होगा. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) संजीव कुमार सिंह, सार्जेंट मेजर मदन कुमार, सार्जेंट मनोज कुमार के अलावा रून्नीसैदपुर इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह, नानपुर थानाध्यक्ष नफीस अहमद, सोनबरसा थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, भिट्ठा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार, बैरगनिया थानाध्यक्ष संजीव कुमार, डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार, बथनाहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version