दुर्घटना में बाइक सवार जख्मी

चोरौत : चोरौत-साहरघाट रोड में चिमनी के पास शुक्रवार की शाम टेंपो से टकरा कर एक बाइक सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी मुरलिया गांव निवासी उचित राय के पुत्र राम याद राय उर्फ उमेश कुमार यादव(22 वर्ष) को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. ओपी पुलिस मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 8:04 PM

चोरौत : चोरौत-साहरघाट रोड में चिमनी के पास शुक्रवार की शाम टेंपो से टकरा कर एक बाइक सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी मुरलिया गांव निवासी उचित राय के पुत्र राम याद राय उर्फ उमेश कुमार यादव(22 वर्ष) को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है. ओपी पुलिस मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त टेंपो(बीआर 32सी 5703) एवं टीवीएस बाइक(डीएल 95एन 8196) को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार, उमेश अपने बाइक पर सवार होकर साहरघाट(मधुबनी) जा रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही टेंपो ने ठोकर मार दिया. टेंपो चालक ने मानवता का परिचय देते हुए जख्मी युवक को इलाज के लिए ले गया.

Next Article

Exit mobile version