प्रधान शिक्षिका पर आरोपों की बौछार

सीतामढ़ीः डीएम के जनता दरबार में सोनबरसा प्रखंड के मध्य विद्यालय कपरूरी नगर की पूर्व प्रधान शिक्षिका किरण देवी के खिलाफ ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की. बताया कि पूर्व प्रधान किरण देवी के पति नागेंद्र प्रसाद के चलते स्कूल में बच्चों के पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो गया है. एमडीएम में हेराफेरी ग्रामीणों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 3:51 AM

सीतामढ़ीः डीएम के जनता दरबार में सोनबरसा प्रखंड के मध्य विद्यालय कपरूरी नगर की पूर्व प्रधान शिक्षिका किरण देवी के खिलाफ ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की. बताया कि पूर्व प्रधान किरण देवी के पति नागेंद्र प्रसाद के चलते स्कूल में बच्चों के पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो गया है.

एमडीएम में हेराफेरी

ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि एमडीएम माह में चार- पांच दिन ही चलता है और बच्चों की उपस्थिति शत- प्रतिशत दर्शायी जाती है. किरण देवी द्वारा छात्रवृत्ति की राशि बैंक से निकासी कर छह माह बाद कुछ ही बच्चों को दी गयी. विद्यालय का भवन निर्माण पांच वर्षो से बाधित है. उक्त शिक्षिका के पति स्कूल में जबरन प्रवेश कर अमर्यादित आचरण करते हैं. एक शिक्षिका नीलम देवी के साथ र्दुव्‍यहार कर चुके हैं. इस घटना के खिलाफ शिक्षकों ने बीआरसी पर धरना भी दिया था. ग्रामीणों ने बताया कि डीइओ द्वारा शिक्षिका नीलम देवी की प्रतिनियुक्ति प्रावि आंबेडकर नगर में की गयी. बावजूद वह मवि कपरूरी नगर में ही बनी हुई हैं. डीएम डॉ प्रतिमा ने डीइओ को मामले की जांच कर कार्रवाई की जिम्मेवारी सौंपी.

नहीं मिली राशि

रीगा प्रखंड की रीगा प्रथम पंचायत के छोटू पासवान ने शिकायत की कि उसकी पत्नी रीता देवी व गांव की मरछिया देवी के नाम से मार्च 13 में इंदिरा आवास स्वीकृत हुआ. बैंक में खाता भी खुला. दोनों को 35-35 हजार रुपये की प्रविष्टि के साथ पासबुक मिला. राशि अब तक नहीं मिल पायी है.

रीगा बीडीओ को जांच का आदेश दिया गया. पुपरी प्रखंड के कुसैल गांव के लोगों ने स्लुइस गेट का निर्माण अन्यत्र स्थान पर कराने को लेकर डीएम को आवेदन दिया. वहीं परिहार प्रखंड के पकड़िया बबुरबन के पांच दर्जन ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से डीएम को आवेदन देकर बंद पड़े स्टेट बोरिंग को चालू कराने की मांग की. इसको लेकर नलकूप के कार्यपालक अभियंता को कार्रवाई करने का आदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version