11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

शिवहरः कुमार विनोद नारायण सिंह ने गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय के नये भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया. डीएम को यह खबर मिली थी कि निर्माण कार्य को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है और यह कार्य निर्धारित अवधि में पूरा होना संभव नहीं है. इसी के मद्देनजर वे निर्माण […]

शिवहरः कुमार विनोद नारायण सिंह ने गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय के नये भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया. डीएम को यह खबर मिली थी कि निर्माण कार्य को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है और यह कार्य निर्धारित अवधि में पूरा होना संभव नहीं है. इसी के मद्देनजर वे निर्माण स्थल पर पहुंचे थे. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने पाया कि निर्माण में शिथिलता बरती जा रही है.

इसको लेकर वहां मौजूद सहायक अभियंता पीके रवि को फटकार लगायी. उन्हें निर्धारित अवधि के अंदर कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही कहा गया कि अगर इसमें किसी तरह की कोई परेशानी हो तो जिला प्रशासन को तुरंत अवगत करायें, उसका निदान किया जायेगा. डीएम श्री सिंह ने निर्माण कार्य में शिथिलता बरते जाने व निर्धारित अवधि के अंदर कार्य पूरा न होने पर संवेदक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया. मौके पर डीपीआरओ कमल सिंह भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें