डीएम ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

शिवहरः कुमार विनोद नारायण सिंह ने गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय के नये भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया. डीएम को यह खबर मिली थी कि निर्माण कार्य को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है और यह कार्य निर्धारित अवधि में पूरा होना संभव नहीं है. इसी के मद्देनजर वे निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 3:53 AM

शिवहरः कुमार विनोद नारायण सिंह ने गुरुवार को केंद्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय के नये भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया. डीएम को यह खबर मिली थी कि निर्माण कार्य को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है और यह कार्य निर्धारित अवधि में पूरा होना संभव नहीं है. इसी के मद्देनजर वे निर्माण स्थल पर पहुंचे थे. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने पाया कि निर्माण में शिथिलता बरती जा रही है.

इसको लेकर वहां मौजूद सहायक अभियंता पीके रवि को फटकार लगायी. उन्हें निर्धारित अवधि के अंदर कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही कहा गया कि अगर इसमें किसी तरह की कोई परेशानी हो तो जिला प्रशासन को तुरंत अवगत करायें, उसका निदान किया जायेगा. डीएम श्री सिंह ने निर्माण कार्य में शिथिलता बरते जाने व निर्धारित अवधि के अंदर कार्य पूरा न होने पर संवेदक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया. मौके पर डीपीआरओ कमल सिंह भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version