एसएसबी ने तीन ट्रक राहत सामग्री भेजा

फोटो नंबर- 11 राहत सामग्री से भरा ट्रक एवं हाथ मिलाते प्रभारी सेनानायक व सीडीओ — एसएसबी ने रौतहट प्रशासन के हवाले किया राहत सामग्री — नेपाल पड़ोसी के साथ-साथ मित्र राष्ट्र : प्रभारी सेनानायक बैरगनिया : स्थानीय सीमा पर तैनात एसएसबी की 20 वीं बटालियन व मुजफ्फरपुर में रह रही एसएसबी की 44 वीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 7:04 PM

फोटो नंबर- 11 राहत सामग्री से भरा ट्रक एवं हाथ मिलाते प्रभारी सेनानायक व सीडीओ — एसएसबी ने रौतहट प्रशासन के हवाले किया राहत सामग्री — नेपाल पड़ोसी के साथ-साथ मित्र राष्ट्र : प्रभारी सेनानायक बैरगनिया : स्थानीय सीमा पर तैनात एसएसबी की 20 वीं बटालियन व मुजफ्फरपुर में रह रही एसएसबी की 44 वीं बटालियन की ओर से तीन ट्रक राहत सामग्री नेपाल के भूकंप पीडि़तों के लिए भेजी गयी है. 20 वीं बटालियन के प्रभारी सेनानायक संजय कुमार सिंह ने तीन ट्रक राहत सामग्री शनिवार को रौतहट के सीडीओ यानी डीएम मदन भुजेल, एसपी शानू बाबू थपलिया व सशस्त्र बल के एसपी विदुर खड़का के हवाले किया. — राहत सामग्री में कपड़ा व अन्य राहत सामग्री के रूप में कपड़ा, चूड़ा, टॉर्च, बिस्कुट, ग्लास, आलू, प्याज, दूध, चीनी, पानी बोतल, साबुन, सर्फ व अन्य सामान शामिल है. मौके पर प्रभारी सेनानायक श्री सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नेपाल हमारा पड़ोसी देश हीं नहीं, बल्कि सबसे निकटतम मित्र राष्ट्र भी है. दोनों देशों के बीच रोटी-बेटी का संबंध है. नेपाल में आये भूकंप का असर भारतीय क्षेत्र में भी रहा है. नेपाल में काफी क्षति पहुंची है. दुख की इस घड़ी में हम सब नेपाल के भूकंप पीडि़तों के साथ हैं. बताया कि सीतामढ़ी, बैरगनिया व मुजफ्फरपुर के एसएसबी जवानों ने भिक्षाटन कर उक्त राहत सामग्री खरीदी. मौके पर बीडीओ आशुतोष आनंद, सीओ जगदीश पासवान, एसएसबी के इंस्पेक्टर सुनील कुमार शांति व सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार यादव समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version