कनेक्शन ग्रामीण क्षेत्र का, बिल शहरी
सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के सिमरा गांव के लोग बिजली विभाग से परेशान हैं. गांव के उपभोक्ताओं को कहना है कि बिजली का कनेक्शन ग्रामीण क्षेत्र का है, जबकि शहरी क्षेत्र की तरह बिल भेजा जा रहा है. तीन माह पूर्व भी उपभोक्ताओं ने विभागीय कार्यपालक अभियंता से शिकायत की थी. उस दौरान शीघ्र कार्रवाई […]
सीतामढ़ी : डुमरा प्रखंड के सिमरा गांव के लोग बिजली विभाग से परेशान हैं. गांव के उपभोक्ताओं को कहना है कि बिजली का कनेक्शन ग्रामीण क्षेत्र का है, जबकि शहरी क्षेत्र की तरह बिल भेजा जा रहा है. तीन माह पूर्व भी उपभोक्ताओं ने विभागीय कार्यपालक अभियंता से शिकायत की थी. उस दौरान शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था. तीन माह बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं की गयी और शहरी कनेक्शन की तरह बिल भेजे जाने से क्षुब्ध होकर शनिवार को करीब दो दर्जन उपभोक्ता कार्यपालक अभियंता से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे थे. उनके नहीं रहने पर उपभोक्ता मायूस होकर लौट आये. हालांकि कर्मियों को यह चेतावनी दिया कि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो विवश होकर एनएच जाम किया जायेगा. बताया गया कि गांव में हरिजन बैठका के समीप का ट्रांसफॉर्मर झुक गया है. विभाग से क्षुब्ध उपभोक्ताओं में संतोष कुमार आनंद, राजेश कुमार साह, रंजन लाल कर्ण, राजेश कुमार चौधरी, कुंज बिहारी प्रसाद व वशी अहमद समेत अन्य शामिल हैं.