वेतन लंबित रहने से चौकदारों में रोष
शिवहर: जिले में दफदारों एवं चौकदारों का वेतन तीन माह से लंबित है. जिससे उनके सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. संघ के जिलाध्यक्ष नगनारायण चौधरी एवं संयुक्त मंत्री संतोष कुमार ने बताया कि आबंटन के बाबजूद अंचल कार्यालय एवं कोषागार के उपेक्षा से वेतन लंबित है. उन्होंने डीएम एवं एसडीओ का ध्यान […]
शिवहर: जिले में दफदारों एवं चौकदारों का वेतन तीन माह से लंबित है. जिससे उनके सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. संघ के जिलाध्यक्ष नगनारायण चौधरी एवं संयुक्त मंत्री संतोष कुमार ने बताया कि आबंटन के बाबजूद अंचल कार्यालय एवं कोषागार के उपेक्षा से वेतन लंबित है. उन्होंने डीएम एवं एसडीओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए वेतन भुगतान शिघ्र कराने की मांग की है.