एसएफसी पर 5,65587 रुपये बकाया
रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर दक्षिणी पैक्स के पूर्व अध्यक्ष व भनसपट्टी गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि एसएफसी के यहां उनका 565587.84 रुपये बकाया है. उक्त पैसा वर्ष 2013 के धान अधिप्राप्ति मद का है. बकाये पैसे के भुगतान के लिए वे कोर्ट में मुकदमा भी किये हैं. मामले में धान क्रय केंद्र, रून्नीसैदपुर के […]
रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर दक्षिणी पैक्स के पूर्व अध्यक्ष व भनसपट्टी गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि एसएफसी के यहां उनका 565587.84 रुपये बकाया है. उक्त पैसा वर्ष 2013 के धान अधिप्राप्ति मद का है. बकाये पैसे के भुगतान के लिए वे कोर्ट में मुकदमा भी किये हैं. मामले में धान क्रय केंद्र, रून्नीसैदपुर के तत्कालीन कार्यपालक अधिकारी राजेश कुमार द्वारा बार-बार आश्वासन दिये जाने के बाद भी एसएफसी को पैक्स द्वारा दिये गये धान की उक्त राशि खाते में नहीं भेजने की बात कही गयी है. श्री प्रसाद ने गबन की बात से इनकार किया. बताया कि एसएफसी से भुगतान नहीं मिलने के चलते ऋण का भुगतान संभव नहीं हो पाया है.