फोटो नंबर- 1 एक ही कमरे में शाखा प्रबंधक, कैशियर व ग्राहक — बहेरा जाहिदपुर स्थित इलाहाबाद बैंक का हाल नानपुर . इलाहाबाद बैंक के बहेरा जाहिदपुर शाखा में कमरों व कर्मियों के अभाव के चलते ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है. यहां जो कर्मी कार्यरत हैं, उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शाखा प्रबंधक टिंकू कुमार बताते हैं कि एक ही कमरा में कार्यालय का सारा काम निबटाना पड़ता है. शनिवार को शाखा में आये ग्राहक संतोष कुमार, दीनानाथ साह व महादेव साह समेत अन्य ने बताया कि यहां पैसा निकासी करना हो या जमा. पूरे दिन भर का समय लग जाता है. कभी-कभी तो घंटों लाइन में लग कर वापस लौट जाना पड़ता है. वहीं इंदिरा आवास के लाभार्थी व आंगनबाड़ी सेविकाओं को पैसा निकासी करने के लिए कई दिन चक्कर लगाना पड़ता है. — प्रबंधक व कैशियर के भरोसे शाखा कैशियर मोहन पासवान ने बताया कि शाखा में मात्र एक प्रबंधक व एक कैशियर हैं. इन्हीं के भरोसे सारा काम रहता है. प्रतिदिन दो से ढ़ाई सौ ग्राहकों का काम निबटाया जाता है. कभी-कभी इससे अधिक लोग आ जाने पर उन्हें लौटना भी पड़ता है. शाखा प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दी गयी है.आश्वासन मिला है कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा.
कमरों व कर्मियों के अभाव में ग्राहक परेशान
फोटो नंबर- 1 एक ही कमरे में शाखा प्रबंधक, कैशियर व ग्राहक — बहेरा जाहिदपुर स्थित इलाहाबाद बैंक का हाल नानपुर . इलाहाबाद बैंक के बहेरा जाहिदपुर शाखा में कमरों व कर्मियों के अभाव के चलते ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है. यहां जो कर्मी कार्यरत हैं, उन्हें भी काफी परेशानियों का सामना करना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement