करमा के पेड़ से अब भी टपक रहा पानी
फोटो नंबर- 32 पेड़ को देखते लोग मेजरगंज . सुप्पी प्रखंड के नरहा गांव के मुरारी सिंह के बगीचा में करमा के पेड़ से अब भी पानी टपक रहा है. खास बात यह कि इतनी कड़ी धूप व गरमी में भी उक्त पेड़ से टपक रहा पानी बर्फ की तरह ठंडा है. टपक रहे पानी […]
फोटो नंबर- 32 पेड़ को देखते लोग मेजरगंज . सुप्पी प्रखंड के नरहा गांव के मुरारी सिंह के बगीचा में करमा के पेड़ से अब भी पानी टपक रहा है. खास बात यह कि इतनी कड़ी धूप व गरमी में भी उक्त पेड़ से टपक रहा पानी बर्फ की तरह ठंडा है. टपक रहे पानी को देखने के लिए पेड़ के पास बराबर दर्जन भर लोग जमा रह रहे हैं. स्थानीय रामेश्वर सहनी ने बताया कि मंगलवार को लगातार पानी टपक रहा है, जैसे शिव की जटा से पानी निकलता हो. ग्रामीण प्रभाकर झा ने बताया कि जो भी हो प्रशासन को नोटिस लेना चाहिए.