भूमि विवाद में युवक की हत्या
फोटो-17 पीएचसी में मृतक को देखते लोग– मेजरगंज थाना के खैरवा खुर्द गांव की घटना– दो पक्षों के बीच पहले से चल रहा था विवाद– हमले में मृतक का पिता शिवजी सिंह जख्मीसीतामढ़ी/मेजरगंज . मेजरगंज थाना क्षेत्र के खैरवा खुर्द गांव में मंगलवार को भूमि विवाद में एक युवक की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या […]
फोटो-17 पीएचसी में मृतक को देखते लोग– मेजरगंज थाना के खैरवा खुर्द गांव की घटना– दो पक्षों के बीच पहले से चल रहा था विवाद– हमले में मृतक का पिता शिवजी सिंह जख्मीसीतामढ़ी/मेजरगंज . मेजरगंज थाना क्षेत्र के खैरवा खुर्द गांव में मंगलवार को भूमि विवाद में एक युवक की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी. वहीं हमले में पिता शिवजी सिंह गंभीर रुप से जख्मी है, जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. मृतक बबलू कुमार सिंह(22 वर्ष) हमलावरों से पिता के बचाव में आगे आया था. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद एवं अनि सैफ अहमद खान पुलिस बल के साथ पहुंच कर हमलावरों में रमण सिंह एवं शंभु सिंह को गिरफ्तार कर लिया. एसपी हरि प्रसाथ एस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दो गुटों के बीच पूर्व से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था. विवाद में दोनों ओर से मारपीट हुई, जिसमें शिवजी सिंह के पुत्र के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. दो आरोपित गिरफ्तार है, वहीं शेष आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. उधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर की गयी है, जिसमें रमण सिंह, शंभु सिंह, बबन सिंह, ललन सिंह, रिंकी देवी, रूबी देवी, रेणु देवी, राम दुलारी देवी, स्व राजकिशोर सिंह की पत्नी, राम प्रसाद सिंह, उमेश सिंह एवं मोहन सिंह को आरोपित किया गया है.