अदौरी ने क्रिकेट फाइनल मैच में राजाडीह को हराया

फोटो नंबर-22, विजेता कप प्रदान करते मुखिया शिवहर . जिले के पिपराही प्रखंड के कुअमा गांव में श्री कृष्णा एलेवेन स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में स्व अचल देव लक्षण क्रिकेट कप का फाइनल मैच अदौरी एवं राजाडीह क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. जिसमें 52 रन से अदौरी की टीम ने राजाडीह के टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 9:04 PM

फोटो नंबर-22, विजेता कप प्रदान करते मुखिया शिवहर . जिले के पिपराही प्रखंड के कुअमा गांव में श्री कृष्णा एलेवेन स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में स्व अचल देव लक्षण क्रिकेट कप का फाइनल मैच अदौरी एवं राजाडीह क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. जिसमें 52 रन से अदौरी की टीम ने राजाडीह के टीम को पराजित किया. अदौरी के अखिलेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया. स्थानीय मुखिया सह जिला मुखिया संघ अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार एवं प्रोत्साहन राशि दिया. टॉस जीत कर राजाडीह की टीम ने अदौरी को बल्लेबाजी करने के लिये कहा. अदौरी की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 134 रन बनाये. जबकि राजाडीह की टीम 15 ओवर में 82 रन बनाकर आल आउट हो गयी. मौके पर पुष्पक, महमुद, राहुल सिंह, पवन कुमार, रंजित कुमार, सतीश सिंह, उमेश कुमार, रामकृष्ण, ओम प्रकाश समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version