सहायक सचिव के पक्ष में उतरे अधिवक्ता
शिवहर : जिला बार एशोसिएशन ने सहायक सचिव अभय कुमार सिंह के विरूद्ध जिला जन संपर्क पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीआरओ के कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया हैं. इस बाबत बार एशोसिएशन के महासचिव शिशिर कुमार व अन्य अधिवक्ताओंं ने एसपी को आवेदन देकर सहायक सचिव अभय […]
शिवहर : जिला बार एशोसिएशन ने सहायक सचिव अभय कुमार सिंह के विरूद्ध जिला जन संपर्क पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीआरओ के कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया हैं. इस बाबत बार एशोसिएशन के महासचिव शिशिर कुमार व अन्य अधिवक्ताओंं ने एसपी को आवेदन देकर सहायक सचिव अभय कुमार सिंह को आरोप मुक्त करने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि सहायक सचिव ने कुछ सूचना की मांग की थी, जिससे आक्रोशित डीपीआरओ ने गलत आरोप लगा कर उन पर मुकदमा दायर कर दिया है.