लंबित रिजल्ट को लेक कुलपति का पुतला फूंका

फोटो नंबर-22, पुतला दहन करते छात्र नेता व कार्यकर्तासीतामढ़ी : मंगलवार को छात्र संसद रालोसपा के जिलाध्यक्ष विशाल सिंह के नेतृत्व में बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति पंडित पलांडे का पुतला दहन किया गया. श्री सिंह ने कहा कि विगत दिनों विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित किये गये द्वितीय खंड के रिजल्ट में 10 हजार से अधिक छात्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 9:03 PM

फोटो नंबर-22, पुतला दहन करते छात्र नेता व कार्यकर्तासीतामढ़ी : मंगलवार को छात्र संसद रालोसपा के जिलाध्यक्ष विशाल सिंह के नेतृत्व में बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति पंडित पलांडे का पुतला दहन किया गया. श्री सिंह ने कहा कि विगत दिनों विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित किये गये द्वितीय खंड के रिजल्ट में 10 हजार से अधिक छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग में रखा गया है. विश्वविद्यालयों की गलती की सजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. छात्र विश्वविद्यालय का चक्कर लगाते है, लेकिन विवि कर्मचारी सुनने को तैयार नही है. वही जिला उपाध्यक्ष सरफराज आलम व कॉलेज अध्यक्ष अंकित सिंह ने संयुक्त रूप से पेंडिंग रिजल्ट सुधारने की मांग की. मौके पर रौशन सिंह, रौशन गुप्ता, विक्की सिंह, विवेक सिंह, कुणाल सिंह राठौर, प्रशांत प्रताप सिंह, आदित्य राज सिंह, सुमित मिश्रा, राहुल राज, आलोक, धीरज सिंह व चंदेश्वर सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version