पुल निर्माण स्थल का किया निरीक्षण

फोटो नंबर- 5 स्थल निरीक्षण करते अभियंता — बागमती के चंदौली घाट पर बनना है पुल बेलसंड : प्रखंड के बागमती नदी के चंदौली घाट पर पुल का निर्माण होना है. इसे ले मंगलवार को पुल निर्माण निगम के परियोजना अभियंता अजीत कुमार सिंह ने स्थल निरीक्षण किया. मौके पर कनीय अभियंता रमेश महतो व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 9:03 PM

फोटो नंबर- 5 स्थल निरीक्षण करते अभियंता — बागमती के चंदौली घाट पर बनना है पुल बेलसंड : प्रखंड के बागमती नदी के चंदौली घाट पर पुल का निर्माण होना है. इसे ले मंगलवार को पुल निर्माण निगम के परियोजना अभियंता अजीत कुमार सिंह ने स्थल निरीक्षण किया. मौके पर कनीय अभियंता रमेश महतो व विधायक प्रतिनिधि रणा रणधीर सिंह चौहान के अलावा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश भगत व नागेंद्र झा भी मौजूद थे. श्री चौहान ने बताया कि विधायक सुनीता सिंह चौहान चंदौली घाट पर पुल के निर्माण के लिए वर्ष 2010 से हीं प्रयासरत रही है. हाल में संपन्न विधानसभा सत्र के दौरान विधायक के आग्रह पर सीएम नीतीश कुमार ने पुल निर्माण की स्वीकृति देने के साथ हीं डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया था. पुल की प्राक्कलित राशि 120 करोड़ है. बता दें कि इस पुल के बन जाने पर प्रखंड के डुमरा, नुनौरा, मौलानगर, दरियापुर, सिरोपट्टी, हसौर व बलुआ समेत दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा. वहीं बेलसंड के लोगों का मुजफ्फरपुर जाना काफी आसान हो जायेगा. निरीक्षण के दौरान शशि भूषण सिंह, मनीष सिंह, प्रेम शंकर सिंह, मनीष सिंह, परमानंद सिंह व सुजीत कुमार भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version