मेन गेट का ताला तोड़ कर चोरी
फोटो नंबर-13, घर में बिखरा समान, 14, घटना का जायजा लेती पुलिस. शिवहर: नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 8 निवासी विश्वनाथ प्रसाद सोनी के घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने नगदी जेवरात समेत करीब एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली. बताया जाता है कि गृहस्वामी सपरिवार हाजीपुर पोती के […]
फोटो नंबर-13, घर में बिखरा समान, 14, घटना का जायजा लेती पुलिस. शिवहर: नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 8 निवासी विश्वनाथ प्रसाद सोनी के घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने नगदी जेवरात समेत करीब एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली. बताया जाता है कि गृहस्वामी सपरिवार हाजीपुर पोती के छेका-पुजाई कार्यक्रम में गये थे. बुधवार की सुबह जब घर लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा पाया.घर में प्रवेश करने के बाद गृहस्वामी ने देखा कि सुनिल सोनी के रूम में रखा गोदरेज का दराज खुला हैं. उसमें रखा 75 हजार रूपया, करीब 45 हजार के जेवरात एवं कपड़ा चोरी हो गयी है. घटना स्थल की स्थति से ज्ञात होता है कि चोरों ने अनिल सोनी के गोदरेज में रखे समान की चोरी का भी प्रयास किया था. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया.