धान क्रय : जांच शुरू होने से मचा हड़कंप
फोटो नंबर- 34 कागजातों की जांच करते किसान सलाहकार — पैक्सों द्वारा क्रय केंद्रों पर बेचे गये धान की जांच शुरू — सदर एसडीओ को धान की खरीद में मिली थी गड़बड़ी की शिकायत सोनबरसा : धान की खरीद में गोलमाल की शिकायत मिलने पर सदर एसडीओ संजीव कुमार बुधवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे और […]
फोटो नंबर- 34 कागजातों की जांच करते किसान सलाहकार — पैक्सों द्वारा क्रय केंद्रों पर बेचे गये धान की जांच शुरू — सदर एसडीओ को धान की खरीद में मिली थी गड़बड़ी की शिकायत सोनबरसा : धान की खरीद में गोलमाल की शिकायत मिलने पर सदर एसडीओ संजीव कुमार बुधवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे और जांच शुरू करा दिये. जांच की जा रही है कि संबंधित किसान जितना धान बेचे हैं, क्या वे उतनी खेती किये थे या नहीं. साथ हीं यह पता लगाया जा रहा है कि धान की बिक्री करने वाले किसानों के पास कुल कितनी जमीन है और वे कितने एकड़ में धान की खेती किये थे. बता दें कि चालू वर्ष में क्रय केंद्र पर पैक्सों से 9875 क्विंटल व किसानों से 3262.80 क्विंटल धान की खरीद की गयी है. एसडीओ ने जांच की जिम्मेवारी प्रभारी बीडीओ एसके दत्त व बीएओ नर्मदेश्वर पाठक को सौंपी है. इन दोनों की निगरानी में किसान सलाहकार धान की बिक्री करने वाले किसानों के एलपीसी व अन्य कागजातों की जांच कर रहे हैं. एसडीओ की इस कार्रवाई से प्रखंड क्षेत्र के पैक्सों व गलत करने वाले किसानों में हड़कंप मच गया है.