विभिन्न मामलों में दो गिरफ्तार
नानपुर : स्थानीय थाने के अवर निरीक्षक कन्हैया प्रसाद ने बुधवार की रात विभिन्न मामलों में दो वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. इनमें अपहरण मामले में राजा कुमार को महिसौथा से एवं अवैध शराब बिक्री मामले में शंभु चौधरी को बिरार से गिरफ्तार किया गया है.
नानपुर : स्थानीय थाने के अवर निरीक्षक कन्हैया प्रसाद ने बुधवार की रात विभिन्न मामलों में दो वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. इनमें अपहरण मामले में राजा कुमार को महिसौथा से एवं अवैध शराब बिक्री मामले में शंभु चौधरी को बिरार से गिरफ्तार किया गया है.