गठबंधन जंगलराज का संकेत : राणा

शिवहर : पूर्व विधायक सह भाजपा कार्य समिति सदस्य ठाकुर राणा रत्नाकर ने विधानसभा क्षेत्र के कुशहर पंचायत के मौलानगर व कुशहर गांव में लोगों से जनसंतर्क किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा को समर्थन देने की लोगों से अपील की. कहा कि सत्ता के लोभ में सूबे को पुन: जंगल राज की ओर ले जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 9:04 PM

शिवहर : पूर्व विधायक सह भाजपा कार्य समिति सदस्य ठाकुर राणा रत्नाकर ने विधानसभा क्षेत्र के कुशहर पंचायत के मौलानगर व कुशहर गांव में लोगों से जनसंतर्क किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा को समर्थन देने की लोगों से अपील की. कहा कि सत्ता के लोभ में सूबे को पुन: जंगल राज की ओर ले जाने के लिए नीतीश व लालू प्रसाद यादव ने गठबंधन किया है. उन्होंने कहा कि जनता सब समझ रही है. पूर्व विधायक ठाकुर राणा रत्नाकर ने कुशहर में लापरवाह ड्राईवर द्वारा गाड़ी से बिहारी महतो के पूरे परिवार को गंभीर रूप से जख्मी करने पर संवेदना व्यक्त किया है. इस पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नही किया गया है. सूबे मे अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने वर्ष 1994 व 2000 के शिक्षकों के वेतन भुगतान की भी मांग विभाग से की है. मौके पर उमाशंकर शाही, जगदीश दाय, रूपेश कुमार सिंह, प्रो उमेश नंदन सिंह, प्रमोद सहनी व रामस्वार्थ साह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version