सीएम राहत कोष में दिये 2.1 लाख रुपये

सीतामढ़ी : विभिन्न संस्थान व व्यक्तियों द्वारा भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ सीएम राहत कोष में कुल दो लाख एक हजार 760 रुपये दिये गये हैं. यह राशि जिला प्रशासन को चेक के माध्यम से मिली थी, जिसे प्रशासन ने सीएम राहत कोष में भेज दिया है. — किसने कितनी की सहायता नार्थ बिहार सहोदय स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 9:04 PM

सीतामढ़ी : विभिन्न संस्थान व व्यक्तियों द्वारा भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ सीएम राहत कोष में कुल दो लाख एक हजार 760 रुपये दिये गये हैं. यह राशि जिला प्रशासन को चेक के माध्यम से मिली थी, जिसे प्रशासन ने सीएम राहत कोष में भेज दिया है. — किसने कितनी की सहायता नार्थ बिहार सहोदय स्कूल कंप्लेक्स की सीतामढ़ी इकाई की ओर से सीएम राहत कोष में 1.5 लाख दिये गये हैं. वहीं पुपरी अनुमंडल क्षेत्र के लोगों से प्राप्त 37925 रुपये वहां के एसडीओ द्वारा उपलब्ध कराया गया है. बैरगनिया प्रखंड के आदमवान पुनर्वास गांव निवासी व स्वतंत्रता सेनानी राजेंद्र प्रसाद ने 10 हजार तो सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ ने दो लाख एक हजार 724 रुपया राहत कोष में दिया है. यह राशि शिक्षा कर्मियों ने अपनी स्वेच्छा से दी थी. नगर पंचायत, बैरगनिया के अध्यक्ष मो वसीर अंसारी द्वारा 21 हजार, शैल श्याम मशीनरी स्टोर, सीतामढ़ी के अजीत कुमार के द्वारा 1111 रुपये एवं सोनबरसा प्रखंड के घुरघुरा गांव निवासी जयकृष्ण पंडित द्वारा पांच हजार रुपया सीएम राहत कोष में दिया गया है. सबों ने बैंक ड्राफ्ट/चेक के माध्यम से राशि उपलब्ध करायी है.

Next Article

Exit mobile version