सीतामढ़ीः भाजपा की ओर से पीएम पद पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को उम्मीदवार घोषित करने के निर्णय का भाजपा नगर मंडल ने स्वागत करते हुए राष्ट्रीय नेताओं को धन्यवाद दिया है.
नगर मंडल के अध्यक्ष विजय प्रसाद स्वर्णकार, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, शिव शंकर प्रसाद, ओमप्रकाश प्रसाद, आशा देवी, महामंत्री जयकिशोर साहु, रामा शंकर प्रसाद, श्री मंडल, रामबाबू साह, मुकेश कुमार सिंह, राधेकृष्ण प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, निर्मल कुमार व्याहुत, सुरेश प्रसाद स्वर्णकार, अरुण ठाकुर ने पार्टी के निर्णय को ऐतिहासिक फैसला बताया.
कहा कि आज देश को एक सच्च, कर्मठ व्यक्तित्व की आवश्यकता थी, जिसे शीर्ष नेतृत्व ने पूरा किया. 2014 का लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होगा.