ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के कष्टहारा गांव के पास शुक्रवार को बाया नदी बांध सड़क के नीचे ट्रैक्टर पलट जाने से उसके चालक की मौत मौके पर ही हो गयी़ मृतक सीमावर्ती गांव लोदियाही बिसनपुर के हेमन राय के पुत्र राम प्रसाद राय बताया गया़ जानकारी के मुताबिक मृतक मकई का बोरा लदा अपना ट्रैक्टर […]
विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के कष्टहारा गांव के पास शुक्रवार को बाया नदी बांध सड़क के नीचे ट्रैक्टर पलट जाने से उसके चालक की मौत मौके पर ही हो गयी़ मृतक सीमावर्ती गांव लोदियाही बिसनपुर के हेमन राय के पुत्र राम प्रसाद राय बताया गया़ जानकारी के मुताबिक मृतक मकई का बोरा लदा अपना ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर तेघरा बाजार जा रहा था़ रास्ते में कष्टहारा गांव के पास बाया नदी बांध वाली सड़क पर ऊंची चढ़ाव के क्रम में ट्रैक्टर गहरे गड्ढे में पलट गया़
इसमें दब जाने के कारण चालक की मौत हो गयी़ घटना के बाद जुटे भीड़ ने भारी मशक्कत कर चालक को बाहर निकाला़ तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी़ घटना स्थल पर ही उसे मृत करार दे दिया गया़ मृतक की पहचान सीमावर्ती गांव बछवाड़ा थाना के लोदियाही बिसनपुर के राम प्रसाद राय के रूप में की गयी़ जानकारी मिलते ही घर वाले व आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पहुंच स्थानीय पुलिस को घटना से अवगत कराया़ एसएचओ सुनील कुमार ने मृतक के शव को पोस्टमोर्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया है़
ट्रैक्टर चालक सह किसान के घर जब उसके मौत की खबर पहुंचे ही घर वालों पर कहर टूट पड़ा़ सड़क दुर्घटना की खबर पर पत्नी व बच्चे उस ओर दौड़ पड़े जिस ओर पति व पिता उन सबों के निवाला के लिये निकले थ़े पति के जीवित बचने की आस पूरी थी़
तभी रास्ते में बीच सड़क पर भीड़ ने अचेत कर दिया़ चालक के मरने की बाते सभी कर रहे थे. जिसे कानों में पड़ते ही होश उड़ गय़े धराम सी गिरी सड़क पऱ सदा के लिये सोये पति को देख लगी सर फोरने पटक पटक कऱ घर वालों के रुदण क्रंदन से कोहराम मचा़ देखने वालों की आंखें डबडबायी़
पिता के शव से लिपट कर बेटी चीत्कार मार रही थी. पड़ोसी का बताना था कि घर व परिवार का भरण पोषण करने वाला मृतक एक अकेला था़ जिसे काल ने छीन कर परिवार की स्थिति को विकराल कर दिया है.