निर्वाचक सूची के पुनरीक्षण को लेकर बैठक

डुमरा. निर्वाचक सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम व राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन और प्रमाणीकरण कार्यक्रम के आलोक में जिलास्तर पर की जा रही स्वीप गतिविधियों को लेकर शनिवार को समाहरणालय में जिला स्वीप कोर कमेटी की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता डीडीसी सह अध्यक्ष अर्ब्दुरहमान ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 5:04 PM

डुमरा. निर्वाचक सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम व राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन और प्रमाणीकरण कार्यक्रम के आलोक में जिलास्तर पर की जा रही स्वीप गतिविधियों को लेकर शनिवार को समाहरणालय में जिला स्वीप कोर कमेटी की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता डीडीसी सह अध्यक्ष अर्ब्दुरहमान ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के क्रम में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व जागरूकता कार्यक्रम के तहत अंतरविभागीय सहयोग की आवश्यकता है. बताया गया है कि स्वीप प्लान के निर्माण व जागरूकता में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी केंद्रों, आपूर्ति विभाग व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को सहयोग करना है. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत दर्जनों अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version