नेपाल में अमेरिकन पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार
बैरगनिया (सीतामढ़ी) : नेपाल के परसा जिला मुख्यालय स्थित लुंबिनी होटल से शुक्रवार रात अमेरिकी पिस्टल व कारतूस के साथ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों की पहचान बिहार के सीवान जिले के रामनगर गांव के प्रवीण सिंह व मुकुल सिंह के रूप में की गयी है. उनकी उम्र करीब 27-28 वर्ष […]
बैरगनिया (सीतामढ़ी) : नेपाल के परसा जिला मुख्यालय स्थित लुंबिनी होटल से शुक्रवार रात अमेरिकी पिस्टल व कारतूस के साथ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों की पहचान बिहार के सीवान जिले के रामनगर गांव के प्रवीण सिंह व मुकुल सिंह के रूप में की गयी है. उनकी उम्र करीब 27-28 वर्ष बतायी जा रही है.
परसा के एसपी शिवेश लोहनी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में दो युवक नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे हैं. वह अमेरिकी पिस्टल व कारतूस दिखा कर होटल के कर्मियों को डरा रहे हैं. सूचना पर पुलिस होटल में पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जब्त पिस्टल पर ‘मेड इन यूएसए’ लिखा हुआ है. एसपी ने बताया कि दोनों युवकों के इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है.