जुआरी भागे, मोटरसाइकिल व साइकिल जब्त

फोटो नंबर-38, जुआरियों का जब्त वाहन व साइकिल — डुमरा थाना ने हवाई फिल्ड में की छापेमारीडुमरा : एसपी हरिप्रसाथ एस के निर्देश पर रविवार को डुमरा थानाध्यक्ष व पुलिस अवर निरीक्षक लालबाबू यादव ने जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डा मैदान में छापेमारी कर जुआरियों की मोटरसाइकिल व साइकिल जब्त कर ली. हालांकि, पुलिसकर्मियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 7:05 PM

फोटो नंबर-38, जुआरियों का जब्त वाहन व साइकिल — डुमरा थाना ने हवाई फिल्ड में की छापेमारीडुमरा : एसपी हरिप्रसाथ एस के निर्देश पर रविवार को डुमरा थानाध्यक्ष व पुलिस अवर निरीक्षक लालबाबू यादव ने जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डा मैदान में छापेमारी कर जुआरियों की मोटरसाइकिल व साइकिल जब्त कर ली. हालांकि, पुलिसकर्मियों को देखते हीं जुआरी भागने लगे. उन्हें खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास भी किया गया, लेकिन वे भागने में सफल रहे. पुलिस ने जुआ स्थल के पास से पांच बाइक व नौ साइकिल जब्त की है. जब्त मोटरसाइकिल में बीआर30एफ-1816, बीआर30एफ-6417, बीआर30डी-2719, पीबी35एस-8286 व बीआर30डी-3105 शामिल है. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर वाहन मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version