समस्या समाधान को गांधीवादी आंदोलन
— बैठक में वित्तरहित कर्मियों ने लिया निर्णय सीतामढ़ी : वित्तरहित क्रांति मोरचा की एक बैठक शहर स्थित ‘सीता कुंज नगर उद्यान’ में टीवाइएस कॉलेज के प्रो ज्ञानेंद्र नाथ त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुई. इसमेें संघर्ष योजना की रूपरेखा तैयार की गयी. मोरचा के अध्यक्ष प्रो वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मोरचा की ओर से […]
— बैठक में वित्तरहित कर्मियों ने लिया निर्णय सीतामढ़ी : वित्तरहित क्रांति मोरचा की एक बैठक शहर स्थित ‘सीता कुंज नगर उद्यान’ में टीवाइएस कॉलेज के प्रो ज्ञानेंद्र नाथ त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुई. इसमेें संघर्ष योजना की रूपरेखा तैयार की गयी. मोरचा के अध्यक्ष प्रो वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मोरचा की ओर से दशकों से पीडि़त वित्तरहित कर्मियों की समस्याओं की समाधान के लिए मशाल जुलूस, दीवार लेखन, अनशन, धरना-प्रदर्शन व भिक्षाटन समेत अन्य गांधीवादी कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क पर उतर कर सरकार से मांग की जायेगी. निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 27 मई को नगर उद्यान के दक्षिण भाग स्थित कॉटेज में सुबह 8:30 बजे से होगी. इस दौरान प्रो फणींद्र चौधरी, प्रो दिलीप कुमार सिन्हा, प्रो जितेंद्र सिंह, प्रो बेबी नम्रता व प्रो सरोज कुमार समेत अन्य ने अपने विचार व्यक्त किये. अगली बैठक में सभी वित्तरहित कर्मियों को बैठक में भाग लेने की अपील की गयी.