नशा के इस्तेमाल के लिए तस्करी का 450 बोतल कफ सिरप बरामद

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी जवानों ने बुधवार के दोपहर ई-रिक्शा पर सवार दो तस्कर को बड़ी मात्रा में नशीली दवा कोरेक्स के साथ गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 6:32 PM

सोनबरसा. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी जवानों ने बुधवार के दोपहर ई-रिक्शा पर सवार दो तस्कर को बड़ी मात्रा में नशीली दवा कोरेक्स के साथ गिरफ्तार किया है. तस्कर की पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के अररिया गांव निवासी राजेंद्र साह के पुत्र रवि रंजन कुमार व शंभु साह के पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गई है. कंपनी कमांडर उप निरीक्षक मोहर चंद्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जवान संदीप कुमार व साहब खान ने पिलर संख्या 326/32 चिलरा गांव के समीप से भारतीय सीमा क्षेत्र से तस्करी कर ले जा रही बिना नंबर के ई-रिक्शा पर सवार दो तस्कर को पकड़ा. ई-रिक्शा की तलाशी लेने के बाद जुट की बोरी में 100 एमएल का 450 बोतल नशीली दवा कोडेडिल-टी कफ सिरप बरामद किया गया. ई-रिक्शा व नशीली दवा कोरेक्स के साथ दोनों तस्कर को स्थानीय थाने के हवाले किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version