टेंपो दुर्घटना में आधा दर्जन जख्मी

पुपरी : पुपरी-बेनीपट्टी मुख्य पथ में हरदिया गांव के समीप टेंपो दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. जख्मी में बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पथराही की मीना पाठक, कविता झा, रंभा पाठक, रोहित कुमार, कल्पना पाठक, अंश पाठक, अमृता पाठक, निवीता पाठक व अनुराग पाठक शामिल हैं. इनकी चिकित्सा पीएचसी में की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:05 PM

पुपरी : पुपरी-बेनीपट्टी मुख्य पथ में हरदिया गांव के समीप टेंपो दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. जख्मी में बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पथराही की मीना पाठक, कविता झा, रंभा पाठक, रोहित कुमार, कल्पना पाठक, अंश पाठक, अमृता पाठक, निवीता पाठक व अनुराग पाठक शामिल हैं. इनकी चिकित्सा पीएचसी में की जा रही है. वहीं जख्मी हरदिया के बैद्यनाथ पाठक, रजनीश कुमार पाठक व सुजीत झा की चिकित्सा निजी क्लिनिक में चल रही है. — जा रहे थे बकरे को बलि देने बताया गया है कि सर्वजीत पाठक के पुत्र अंश पाठक के लिए दुर्गा स्थान, उच्चैठ में देवी को बकरे की बलि देना था. इसी काम के लिए सभी टेंपो से वहां जा रहे थे. हरदिया गांव के समीप एक पैदल यात्री को बचाने के क्रम में चालक के संतुलन खोने से टेंपो पलट गयी. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने अवर निरीक्षक नितेश कुमार व बीएमपी जवानों को मौके पर भेजा. जख्मी को पीएचसी में भरती कराया गया. पुलिस ने टेंपो को जब्त कर थाना लाया है.

Next Article

Exit mobile version